मथुरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर को मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में हिस्सा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े 4 बजे मथुरा आयेंगे। संत मीराबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम के साथ ही वह संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इसके अलावा वे इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा। संत मीराबाई भगवान कृष्ण के लिए अपनी भक्ति के लिए विख्यात हैं।
उन्होंने कई भजनों और छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं। डाक्यूमेंट्री भी देखेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के परिसर में बने हेलीपैड पर पीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा। यहां से पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाएंगे। इसके बाद वह ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। यहां सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी मीराबाई पर आधारित लगभग ढाई घंटे की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। वहीं मीराबाई पर बनी 5 मिनट की डाक्यूमेंट्री भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई जाएगी। जहां प्रधानमंत्री लगभग 40 मिनट तक अपना संबोधन देंगे।
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का 10 मिनट का संबोधन होगा। हेमा मालिनी प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में उनकी सुरक्षा में लगी एसपीजी की टीम भी कल ही मथुरा जा रही है। ब्रज रज उत्सव नाम से मीराबाई का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल ये उत्सव 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। जिसमें 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। उस दिन सांसद हेमा मालिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। यहां मीराबाई पर आधारित फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका में पीएम मोदी लगभग 2 घंटे तक उत्सव में मौजूद रहेंगे।