कर्नाटक में राजभवन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में दहशत का माहौल है। आनन-फ़ानन में बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया. तलाशी के बाद जब राजभवन में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बेंगलुरु पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार रात एक अनजान नंबर से कॉल की गई। इसी बीच उसने धमकी दी कि वह बेंगलुरु के राजभवन में बम विस्फोट करेगा. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई. पुलिस ने तुरंत एक बम निरोधक दस्ता तैनात किया और राजभवन की तलाशी ली।
हालांकि, तलाशी के बाद पुलिस ने कहा कि राजभवन में कुछ नहीं मिला. किसी ने फर्जी कॉल किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही आज फिर राजभवन की तलाशी ली जाएगी.