नूंह शहर में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही एक बार फिर नूंह जिला तनाव में है | बड़ी मुश्किल से एक हिंसा ख़त्म हुई थी की एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ की वहाँ के लोग सहम गए है | बता दे की नूंह जिले में दलित समुदाय की कुछ औरतों पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी की अचानक तभी पद्रवियों ने उनपर पथराव किया और कई महिलाएं घायल हों गई |
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर शाम कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए मंदिर जा रही थीं. तभी बड़ी मस्जिद के ऊपर से उपद्रवियों ने उन पर पथराव कर दिया. घटना में कई महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस के मुताबिक महिलाएं गीत गाते हुए कुआं पूजन करने जा रही थीं. तभी कट्टरपंथियों ने मदरसे के ऊपर से उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. खबर है कि इस घटना में कई महिलाएं घायल हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद इलाके में फिर से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल कई आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा | साथ ही में
मदरसे के मौलवी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. और साथ ही में पुलिस वालो ने उन दोषियों के खलाफ सख्त करवाई की जाएगी |