चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। सी.एम. मान ने कल सभी प्रबंधकीय सचिवों को तलब किया है तथा एक अहम मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग कल सुबह 11 बजे सी.एम. आफिस में होगी, जिसमें सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा की जाएगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब चुनाव के दौरान कई ऐलान किए गए थे, जिसके चलते पंजाब सरकार अपने वायदों को लेकर वचनबद्ध है तथा एक के बाद एक अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी है। पंजाब सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरूआत भी की गई है। इन योजनाओं की समीक्षा हेतु ही कल की मीटिंग बुलाई गई है ताकि योजनाओं को सुचारू ढंग से लोगों तक पहुंचाया जा सके।