उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया | जहां फ़िरोज़ाबाद में एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमे दो बच्चे ज़िंदा जल गए | वहीं परिवार के अन्य सदस्य पिता और पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जसराना इलाके के गांव खडीत की है.
बता दे की देर रात गांव के बाहर बंजारा बस्ती की झोपड़ी में परिवार सो रहा था, उसी समय झोपड़ी में किसी तरह आग लग गई. परिवार आग की चपेट में आ गया, जिससे दो अबोध अबोध बच्चों की जलकर मौत हो गई है. घटना के समय झोपड़ी पट्टी में सलीम के तीन बच्चे और पत्नी मौजूद थीं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.
आग की चपेट में आने से डेढ़ साल के अनीश और ढाई साल की बच्ची रेशमा की मौत हो गई. वहीं पांच साल की बच्ची सामना और पिता सलीम आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जिस झोपड़ी में आग लगी, वह घास फूस से बनी हुई थी. रात में सोते समय आग लगने की घटना हुई, जिसमें किसी को बाहर निकल पाने का मौका नहीं मिला. पुलिस अधीक्षक देहात कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि बंजारा बस्ती के पास झोपड़ी में ये घटना हुई है. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है, दो लोगों को इलाज के लिए लाया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है |