इसरो ने जारी की अयोध्या की सैटेलाइट तस्वीर, 2.7 एकड़ में बना राम मंदिर दिखा

इसरो ने राम लला के प्रकाश पर्व से एक दिन पहले रविवार (21 जनवरी) को अंतरिक्ष से ली गई अयोध्या राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में बने राम मंदिर को देखा जा सकता है. ये तस्वीरें भारतीय सैटेलाइट से ली गई हैं. राम मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें करीब एक महीने पहले 16 दिसंबर 2023 को ली गई थीं। इसके बाद घने कोहरे के कारण मंदिर अंतरिक्ष से दिखाई नहीं देता। अंतरिक्ष में भारत के 50 से अधिक उपग्रह हैं। उनमें से कुछ का रिज़ॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है। इसरो की हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *