दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के लिए पहली बोली लगाई. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. मुंबई और दिल्ली में 9.60 करोड़ रुपये तक की बोलियां मिलीं. इसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाना शुरू किया. अंत में कोलकाता ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात और कोलकाता में काफी देर तक होड़ चली. गुजरात ने आखिरी बोली 24.50 करोड़ की लगाई लेकिन कोलकाता ने उससे ज्यादा बोली लगाकर स्टार्क को खरीद लिया.
इसी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें स्टार्क से डेढ़ घंटे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. इस बोली में हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 14 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र सिर्फ 1.80 करोड़ में बिके. वहीं, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा भी 1.50 करोड़ में हैदराबाद का हिस्सा बने।