अमृतसर में उबर ड्राइवर से कार चुराकर भागने वाले तीन लुटेरों को पुलिस की सूझबूझ से पकड़ लिया गया है. तीनों उबर ड्राइवर से कार छीनकर एयरपोर्ट की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चेकपॉइंट पर हंगामा देखकर पुलिस ने न सिर्फ कार रोकी बल्कि लुटेरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
राजीव शर्मा ने बताया कि वह ओला-उबर टैक्सी चलाता है। अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास तीन लड़के उसके पास आए और टैक्सी लेकर एयरपोर्ट चले गए। जैसे ही उनकी टैक्सी हर्टेज हॉस्पिटल के पास पहुंची तो एक युवक ने उन पर पिस्तौल और दूसरे ने चाकू तान दिया और कार रोकने को कहा. खुद को बचाने के लिए उसने कार टेढ़ी-मेढ़ी खड़ी कर दी ताकि ट्रैफिक जाम हो जाए. लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. इसके बाद लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कार से बाहर फेंक दिया. इसके बाद लुटेरे कार लेकर एयरपोर्ट पहुंचे और भाग गए.
पुलिस ने अमृतसर हवाई अड्डे के रास्ते में बाईपास को अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस को देखकर आरोपियों ने कार भगाने की कोशिश की। जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बैरिकेड्स बंद कर दिए, लेकिन लुटेरों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की लेकिन कार भगाने में नाकाम रहे. लुटेरे कार वहीं छोड़कर भागने लगे।
सतर्क पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और तीनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. रिमांड हासिल कर पता लगाया जा रहा है कि वे कार क्यों चुरा रहे थे और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।