झारखंड में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, जमशेदपुर में 2 पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Ranchi: लंबे समय के बाद झारखंड में एक बार फिर कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है। जमशेदपुर जिले में 2 नए मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है।

बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए सरकार और मंत्रालय पूरी तरह तैयार है। राज्य में 12 जिलों में 27 RTPCR लैब हैं जिनमें 7 लैब में जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सामान्य इंफ्लूएंजा और सांसों से संबंधित बीमारी वाले मरीजों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। आइडीएसपी विंग के पोर्टल को एक्टिव करने को कहा गया है और रोज डाटा अपलोड करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने और लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि सावधानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो एडवाइजरी जारी की गयी है उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *